आप किन व्यक्तियों की आत्मकथा पढ़ना चाहेंगे और क्यों?

मैं ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की आत्मकथा पढ़ना चाहूँगा| इसके पीछे अनेक कारण है| सबसे महत्वपूर्ण तो यह है कि मैं एक विद्यार्थी हूँ और प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अब्दुल कलाम एक प्रेरणा है| उनके जीवन से हम सीख सकते हैं कि अपने विद्यार्थी जीवन को किस प्रकार से सार्थक बनाया जाए, किस प्रकार से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को बेहतर बनाया जाए| इसके साथ ही उनके जीवन से अनेक बातें सीखकर हम अपने जीवन में उतार सकते हैं| उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है जिसे में अपने जीवन में अपना सकता है, वह यह है कि किस प्रकार से जीवन में विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला किया जाए| इस प्रकार की अनेक बातें हैं जिनके कारण में अब्दुल कलाम की आत्मकथा को पढ़ना पसंद करूँगा|


10